डेविड वॉर्नर की पत्नी ने महात्मा गांधी के शब्दों से की पति की तारीफ

Updated : Dec 02, 2019 15:41
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन की रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की तारीफ उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने महात्मा गांधी के शब्दों और विचारों से की है. कैंडिस ने पति की मैराथन इनिंग के बाद ट्विटर पर गांधी जी के विचारों को शेयर करते हुए लिखा- ताकत हमारी शारीरिक क्षमता से नहीं दृढ़ इच्छाशक्ति से पैदा होती है.

David WarnerAUSvsPAKडेविड वॉर्नर

Recommended For You