पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन की रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की तारीफ उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने महात्मा गांधी के शब्दों और विचारों से की है. कैंडिस ने पति की मैराथन इनिंग के बाद ट्विटर पर गांधी जी के विचारों को शेयर करते हुए लिखा- ताकत हमारी शारीरिक क्षमता से नहीं दृढ़ इच्छाशक्ति से पैदा होती है.