वॉर्नर ने बेटी को 'कठपुतली' की तरह नचाया, टीम जर्सी में बनाया Tik-Tok

Updated : Apr 26, 2020 13:41
|
Editorji News Desk

डेविड वॉर्नर ने जब से टिक टॉक पर डेब्यू किया है, वो छाए हुए हैं. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें वो अपनी सबसे छोटी बेटी, जो अभी ठीक से खड़ी नहीं हो सकती, उसे कठपुतली के अंदाज में डांस कराते दिख रहे हैं. यही नहीं, इससे पहले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की टीम जर्सी में भी अपना पहला टिक टॉक वीडियो बना चुके हैं, जिसमें वो अपनी पूरी फैमिली के साथ अपना बल्ला लिए झूमते नज़र आ रहे हैं.

David Warnerक्रिकेटडेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियाTik-Tok

Recommended For You