कोरोना वर्कर्स के लिए डेविड वॉर्नर हुए गंजे, कोहली को किया नॉमिनेट

Updated : Apr 01, 2020 14:39
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के अपने सिर को गंजा करने की ये पहल कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मुस्तैदी से जुटे वर्कर्स के लिए है... वॉर्नर ने अपनी ये पहल न सिर्फ सोशल मीडिया पर शेयर की... बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऐसा करने के लिए नॉमिनेट भी किया है..,.वॉर्नर ने कोहली के अलावा अपने साथी क्रिकेटर्स, स्मिथ, जंपा, स्टोनिस और कमिंस को भी इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है...

विराट कोहलीCOVID-19डेविड वॉर्नरDavid Warnerकोरोना वायरस

Recommended For You