31 जुलाई से पहले असम में पूरा हो NRC का काम: सुप्रीम कोर्ट

Updated : Jan 24, 2019 19:08
|
Editorji News Desk
सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कर दिया है कि असम में एनआरसी को फाइनल करने की डेडलाइन 31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ेगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से NRC के काम पर असर नहीं पड़ना चाहिए। SC ने एनआरसी के को-ऑर्डिनेटर, असम सरकार और चुनाव आयोग को बैठकर योजना बनाने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को है, उसी दिन बैठक के नतीजे की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी
योजनाओंNRC का मुद्दाअसमएनआरसीसुनवाईसुप्रीम कोर्ट

Recommended For You