कोलंबिया: राजधानी बोगोटा में कार बम धमाका, कम से कम 8 की मौत
Updated : Jan 17, 2019 22:42
|
Editorji News Desk
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में गुरुवार को एक बड़ा कार बम धमाका हुआ, इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 लोग घायल हो गए। चशमदीदों के मुताबिक धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गयीं । ये हमला पुलिस ऐकेडमी के बाहर हुआ। दरअसल राष्ट्रपति इवान ड्यूक के विरोध में विद्रोहियों ने अब पुलिस मुख्यालयों पर हमले तेज़ कर दिए हैं।
Recommended For You