भारतीय जिमनास्ट दीपा करमाकर के टोक्यो ओलंपिक का सपना करीब-करीब खटाई में पड़ गया है. उनके कोच बिश्वेशर नंदी ने बताया कि दीपा को घुटने की इंजरी से उबरने में अभी 2 महीने का वक्त और लगेगा. इंजरी की वजह से वो स्टटगार्ट में होने वाले चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी जो कि टोक्यो ओलंपिक का टिकट पाने का अच्छा मौका था. दीपा के कोच ने कन्फर्म किया कि उनका फोकस अब 2024 पेरिस ओलंपिक है लेकिन वो टोक्यो के लिए भी प्रयास करती रहेंगी