टॉप बॉलीवुड स्टार और एक्टर दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची. यहां पहुंचकर दीपिका जेएनयू में छात्रों और टीचरों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं. दीपिका जेएनयू के साबरमती ढाबा के पास प्रदर्शन में नजर आईं, यहां उनके साथ JNUSU के पूर्व प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार भी थे. इससे पहले जब दीपिका से जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस होता है कि हम खुद को व्यक्त करने से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, जो भी हमारी विचारधारा हो. दीपिका ने कहा कि ऐसा देखकर अच्छा लगता है.