फेसबुक के अधिकारियों को समन भेजेगा दिल्ली विधानसभा का पैनल

Updated : Aug 18, 2020 07:39
|
Editorji News Desk

फेसबुक पर हेट स्पीच विवाद में अब नया ट्वीस्ट आ गया है. नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर दिल्ली विधानसभा का एक पैनल फेसबुक के अधिकारियों को तलब करने वाला है. दिल्ली विधानसभा समिति द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में ये बातें कहीं गईं. आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है. समिति इस बात की जांच करेगी कि दिल्ली में हाल में हुए दंगों में फेसबुक के अधिकारियों की कोई भूमिका या साठगांठ तो नहीं थी. विधानसभा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फेसबुक के संबंधित अधिकारियों और सबसे महत्वपूर्ण अंखी दास को पेशी के लिए आने वाले समय में समन भेजा जाएगा. जिससे समिति की कार्यवाहियों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो. समिति इसी हफ्ते अपनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बैठक बुलाएगी. बता दें कि अंखी दास भारत, साउथ और मिडिल एशिया में फेसबुक के पॉलिसी डायरेक्टर हैं.

फेसबुकअंखी दासदिल्ली विधानसभा

Recommended For You