दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को फेस्टिव सीजन में बड़ा तोहफा मिला है. दिल्ली के वित्त विभाग ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को LTC के बदले विशेष नकद पैकेज देने की घोषणा की है. सरकार के मुताबिक जो कर्मचारी बिजनेस क्लास से हवाई यात्रा किराए के हकदार हैं, उन्हें 36000 रुपए दिए जाएंगे. इकॉनमी क्लास से हवाई यात्रा के हकदार कर्मचारियों को 20 हजार रुपए और रेल यात्रा किराए के हकदार कर्मचारियों को LTC के तहत 6 हजार रुपए कैश मिलेगा. दिल्ली सरकार ने त्यौहारों से संबंधित खर्च को ध्यान में रखते हुए एक अग्रिम पैकेज का भी ऐलान किया है जिसके मुताबिक कोई भी कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक किसी भी त्यौहार से पहले अग्रिम 10 हजार रुपए सरकार से ले सकता है. ये राशि ब्याज मुक्त होगी जिसका भुगतान सरकार की तरफ से अग्रिम राशि के तौर पर किया जाएगा.