दिल्ली सरकार ने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का केस चलने के लिए अनुमति दे दी है. सरकार की इस हरी झंडी क बाद स्पेशल सेल अब आगे की कार्रवाई कर सकेगा. कन्हैया के अलावा दो ओर आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलने की मंजूरी दी गई है. जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर आरोप है कि साल 2016 के दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान जुलूस निकाला और वहां कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए.