दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसौदिया पहले ही कह चुके हैं कि जुलाई के अंत तक दिल्ली में साढ़े पांच लाख कोरोना मरीज हो सकते हैं....ये भले ही अनुमान हो लेकिन देश की राजधानी में जो आंकड़े पिछले 1 हफ्ते से सामने आ रहे हैं वो ये बता रहे हैं कि दिल्ली का हाल मुंबई जैसा होने वाला है....गुरुवार को 24 घंटे में दिल्ली में 1501 नए केस आए जबकि मुंबई में इससे थोड़े ही ज्यादा 1567 केस आए....दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी कई जगहों पर 30 फीसदी से ज्यादा हो गया है...आंकड़ों के आधार पर देखते हैं आखिर क्या है स्थिति
दिल्ली- मुंबई
नए मरीज- 1501 1567
एक्टिव केस- 19581 26,897
ठीक हुए मरीज-12345 23,693
दिल्ली के अंदर पॉजिटिविटी रेट
साउथ-ईस्ट दिल्ली- 30.4 %
शहादरा- 24.86 %
सेंट्रल दिल्ली- 21.21%
नार्थ दिल्ली- 20.52%
खास बात ये है कि ये आंकड़े 3 जून के हैं जो अब और बढ़ चुके हैं....मंगलवार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट जानकारी नहीं दी है लेकिन आंकड़े बता रहे हैं हालात गंभीर हैं...3 जून तक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 10.27% था जो बढ़कर करीब 30% तक हो गया है. राजधानी की खराब हालात का अंदाजा रोज आते केसों की संख्या से भी लगाया जा सकता है.
दिल्ली में किस दिन कितने केस
तारीख केस
11 जून 1366
10 जून 1501
9 जून 1366
8 जून 1007
7 जून 1282
एक्सपर्ट्स का मानना है कि हालात ऐसे ही रहें तो जल्द ही दिल्ली मुंबई से आगे निकल सकता है