आंध्र प्रदेश के पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के घर पर चली JCB

Updated : Jun 26, 2019 08:06
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अमरावती स्थित आवास ‘प्रजा वेदिका’ को ध्वस्त करने का आदेश दिया है. मंगलवार रात से ही 'प्रजा वेदिका' पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया. TDP नेताओं के विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को भी परिसर के बाहर तैनात किया गया. राज्य सरकार का कहना है कि नायडू कृष्णा नदी के किनारे गैर-कानूनी आवास में रह रहे हैं. पिछले दिनों नायडू ने जगनमोहन को पत्र लिखकर 'प्रजा वेदिका' को नेता प्रतिपक्ष का सरकारी आवास घोषित करने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई.
चंद्रबाबूनायडूआंध्र प्रदेशटीडीपीनेताटीडीपीजगनमोहनरेड्डी

Recommended For You