भारतीय किसान यूनियन की तरफ से आज गन्ने के भुगतान को लेकर यूपी के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नजर आएगा जहां किसानों ने चक्का जाम करने की धमकी दी है. ऐसे में दिल्ली से मेरठ, मुजफ्फरनगर और इसी रूट के दूसरे शहरों में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि किसानों ने दावा किया है की उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा.