महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भरोसा जताया है कि वह एक बार फिर से सीएम के तौर पर लौटेंगे. शिवसेना के साथ मतभेद की ख़बरों पर उन्होने कहा कि हम निश्चित तौर पर साथ लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने शिवसेना की सीएम पद की मांग को लेकर कहा कि यह रिजर्व है, और उन्हें शिवसेना को उपमुख्यमंत्री का पद देने में कोई दिक्कत नहीं है.