गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, घाटों पर दिखा खूबसूरत नजारा
Updated : Jun 12, 2019 10:15
|
Editorji News Desk
गंगा दशहरा के मौके पर बुधवार सुबह गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जगहों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा से प्रार्थना की. गंगा स्नान कर लोगों ने नदी किनारे हवन और पूजा-पाठ किया. मान्याता है कि गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थी और इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. साथ ही गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का भी खास महत्व है. आस्था के इस पर्व पर गंगा घाटों का नजारा बेहद खूबसूरत होता है.
Recommended For You