एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हजारों झुग्गियों वाले धारावी में शुक्रवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. यहां अभी तक इस वायरस से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है. बीएमसी इस इलाके को पूरी तरफ से सील कर दिया है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पूरे धारावी इलाके में बड़े स्तर पर सेनिटाइजेशन अभियान भी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि बीमारी पर काबू पा लिया जाएगा.