टीम इंडिया के वीरू यानी पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गब्बर यानी मौजूदा ओपनर शिखर धवन ने गलवान वैली में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया है. सहवाग ने सोशल मीडिया पर शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर शेयर की और लिखा कि उम्मीद करता हूं कि चीनी सुधर जाएं. उधर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन शहीदों की कुर्बानी देश हमेशा याद रखेगा. बता दें कि गलवान वैली में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में अब तक 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर है.