गलवान वैली के शहीदों को नमन कर गरजे 'वीरू' और 'गब्बर'- चीनी सुधर जाएं

Updated : Jun 17, 2020 10:12
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के वीरू यानी पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गब्बर यानी मौजूदा ओपनर शिखर धवन ने गलवान वैली में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया है. सहवाग ने सोशल मीडिया पर शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर शेयर की और लिखा कि उम्मीद करता हूं कि चीनी सुधर जाएं. उधर धवन ने अपने ट्वीट में लिखा कि इन शहीदों की कुर्बानी देश हमेशा याद रखेगा. बता दें कि गलवान वैली में सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में अब तक 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की खबर है.

शिखर धवनगलवान वैलीshikhar dhawanवीरेंद्र सहवागGalwan ValleyVirender Sehwag

Recommended For You