Zomato का वायरल ट्वीट ... सलाह या प्रमोशन !
Updated : Jul 08, 2019 22:58
|
Editorji News Desk
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जब आपको घर का खाना खाने की सलाह दे, तो थोड़ा अचरज जरूर होगा. ऐसा ही कुछ हुआ जब जोमैटो ने ट्वीट कर कहा कि 'गाइज कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'. 3 जुलाई को किया गया ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू किया, तो कुछ ने इसे कॉपी कर लिया. ट्वीट कॉपी करने वालों में यूट्यूब इंडिया, अमेजन प्राइम वीडियो और द वायरल फीवर जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. जिसके बाद जोमैटो ने एक और ट्वीट कर इन सभी की बोलती बंद कर दी. दरअसल जोमैटो ने इन सभी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर रिप्लाई किया कि गाइज, कभी-कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेने चाहिए. वैसे जोमैटो के वायरल हो रहे ट्वीट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी होम कूक्ड फूड की सर्विस शुरू कर सकती है और ये ट्वीट उसी के प्रोमोशन का हिस्सा है.
Recommended For You