प.बंगाल में टीएमसी नेता ने लौटाए 'कट मैन' के 2.25 लाख रु
Updated : Jun 26, 2019 09:47
|
Editorji News Desk
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकारी योजनाओं पर कट मैन लेने वाले टीएमसी नेताओं पर कार्रवाई की चेतावनी का असर दिखने लगा लगा है, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीरभूम जिले के एक स्थानीय टीएमसी नेता त्रिलोचन मुखर्जी ने मंगलवार को सरकारी योजनाओं की 100 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 2 लाख 25 हज़ार रुपये लौटा दिए गए हैं। हालांकि टीएमसी ने इसे कट मान मानने से इनकार कर दिया है। दरअसल सीएम ममता बनर्जी ने पार्शदों की एक बैठक में कट मैन लौटाने की चेतावनी दी थी और पैसे वापस न करने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा था।
Recommended For You