JNU में जारी राजनीतिक बवाल पर संस्थान के पूर्व छात्र और देश के मौजूदा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि जब वो JNU में पढ़ते थे तब वहां कोई टुकड़े टुकड़े गैंग नहीं था. आपको बता दें कि रविवार शाम जेएनयू में छात्रों की पिटाई के बाद उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की थी. पूर्व विदेश सचिव जयशंकर पद्मश्री से सम्मानित हैं और भारत सरकार के अधिकारी के रूप में उन्होंने कई बड़े दायित्वों को निभाया है.