राजस्थान के रण में सियासत के अलग अलग रंग

Updated : Jul 24, 2020 20:11
|
Editorji News Desk

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक कांग्रेसी विधायक राजभवन पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री राज्यपाल से विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से फिलहाल सत्र बुलाया जाना संभव नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्यपाल पर ऊपर से दबाव है. कांग्रेस के विधायक राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे हैं. अब इसी को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. बीजेपी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर इतना अधीर नहीं होना चाहिए.

विधानसभाअशोक गहलोत सरकारराज्यपालराजस्थान

Recommended For You