मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच बयानों की राजनीति चरम पर है.अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विपक्षी शिवराज सिंह चौहान के मौन धरने पर वार किया है और इसे शिवराज का नाटक करार दिया है. उन्होंने हाथरस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उसपर तो किसी भाजपा नेता के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित लड़की और परिवार के साथ इतना जुल्म हुआ, तब भाजपा क्यों मौन थी. क्यों वो बलात्कारियों का समर्थन करती रही? हाथरस के भाजपा विधायक ने खुलेआम बलात्कारियों को क्यों समर्थन किया? दिग्विजय ने पूछा कि शिवराज और सिंधिया तब क्यों चुप रहे क्यों कुछ नहहीं बोला.