शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, लेकिन विपक्ष इसके बाद भी सरकार पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अभी टाइगर जिंदा है वाले बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनके पिता माधवराव सिंधिया से दोस्ती का हवाला लेकर वार किया है. दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं. साथ ही दिग्विजय ने सिंधिया के 'टाइगर जिंदा है' के जवाब में कहा है कि शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है. दरअसल अपने संबोधन में सिंधिया ने प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा आप दोनों सुन लीजिए, टाइगर अभी जिंदा है.