कांग्रेस और डीएमके में डन हुई डील, CONG को 9 तो DMK को 30 सीट
Updated : Feb 20, 2019 22:47
|
Editorji News Desk
आम चुनाव के मद्देनजर तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में कांग्रेस और डीएमके के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. दोनों पार्टियों में सीटों पर सहमति बन गई है, जिसके बाद इन दलों ने मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ने का एलान किया है. समझौते के अनुसार तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट में से 9 पर CONG और 30 पर DMK चुनाव लड़ेगी. जबकि पुड्डुचेरी की इकलौती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को डीएमके अपना समर्थन देगी. आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में दोनों अलग अलग लड़े थे और दोनों का ही खाता नहीं खुला था. इससे पहले मंगलवार को ही भाजपा ने DMK और PMK के साथ गठबंधन का एलान किया था.
Recommended For You