बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, ममता ने मानी मांगें
Updated : Jun 17, 2019 18:42
|
Editorji News Desk
प. बंगाल में 7 दिनों से जारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मीटिंग के बाद डॉक्टरों ने ये ऐलान किया है. खबर है कि दीदी ने डॉक्टरों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है और उनकी मांगें मान ली हैं. अब सभी सरकारी अस्पतालों में शिकायत निवारण केंद्र खोले जाएंगे, यही नहीं हर अस्पताल में नोडल पुलिस ऑफिसर भी तैनात किए जाएंगे. डॉक्टरों ने सीएम के सामने 12 मांगों की लिस्ट रखी थी, जिनमें अहम था आरोपियों पर कार्रवाई और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना.
Recommended For You