पहले चरण की वोटिंग से पहले NDA नेताओं के निशाने पर RJD नेता तेजस्वी यादव रहे. पूर्णिया की चुनावी रैली में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर निजी हमला करते हुए पूछा कि RJD के पोस्टरों से उनके उनके माता-पिता की तस्वीर गायब क्यों है? जिन्होंने इतने सालों तक बिहार पर राज किया उन्हीं माता-पिता की तस्वीर लगाने से तेजस्वी को शर्म क्यों आ रही है. इसी रैली में बीजेपी नेता गिरिराज ने भी कहा है कि मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि वे अपने पिता के अपराधों की बात क्यों नहीं करते? दरअसल इस बार राजद ने अपने चुनावी पोस्टर में लालू और राबड़ी देवी की तस्वीरों को कम से कम जगह दी है. खुद तेजस्वी सीधे युवाओं को लुभाने के लिए सीधे रोजगार और पलायन जैसे मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.