अगर आप यूपी के गाजियाबाद में रहते हैं और आपको कुत्ते पालने का शौक है तो अब आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी...अब यहां कुत्ते पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा. जिसके लिए 5000 रुपए की फीस का भुगतान करना पड़ेगा. इतना ही नहीं अगर आपका कुत्ता किसी सार्वजनिक पार्क में गंदगी करता पाया गया तो आपको 500 रुपए का जुर्माना भी भरना होगा. गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से पालतू कुत्तों के चलते परेशानी झेल रहे कई नागरिकों की शिकायत उनके पास पहुंच रही थी. इसके चलते ही ये कदम उन्हें उठाना पड़ा.