जान को खतरे में डालकर न मनाएं त्योहार, कोविड का रखें ख्याल: हर्षवर्धन

Updated : Oct 12, 2020 00:58
|
Editorji News Desk

देश में आने वाले दिनों में त्योहारों का मौसम है, लेकिन कोरोना भी है, तो ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन खासे चिंतित नज़र आ रहे हैं.उन्होंने कहा है कि ऐसे कोरोना के बढ़ते संकट के बीच अगर लोग त्योहार मनाने के लिए भीड़ इकट्ठी करेंगे तो हम एक बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोई भी धर्म या ईश्वर ये नहीं कहता कि आपको आडंबरपूर्ण तरीके से उत्सव मनाना है. इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्‍सीन बांटे जाने की अफवाहों पर भी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा ये अफवाह गलत है कि सरकार बुजुर्गों के बजाय युवाओं को पहले कोरोना की वैक्‍सीन देगी.

त्योहारधर्मयुवाकोरोनाडॉक्टर हर्षवर्धनवैक्सीन

Recommended For You