मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के जन्मदिन पर 'जश्न-ए-कैफ़ी' का आयोजन
Updated : Jan 07, 2019 18:59
|
Editorji News Desk
उर्दू के मशहूर शायर कैफ़ी आज़मी के जन्मदिन के उपलक्ष में दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में एक संगीत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 'जश्न-ए-कैफ़ी' नाम का ये समारोह 8 जनवरी को होगा जिसकी अध्यक्षता करेंगे कैफी के दामाद जावेद अख़्तर। इस मौके पर कैफी आजमी की बेटी शबाना आज़मी भी शिरकत करेंगी। ख़ास बात ये है कि इस महफिल में कई नामचीन शायर शिरकत करेंगे और इसमें एंट्री एकदम फ्री है।
Recommended For You