संजीता चानू पर लगे डोपिंग के दाग धूले, अब मिलेगा अर्जुन अवार्ड

Updated : Jun 25, 2020 14:32
|
Editorji News Desk

दो बार की कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट संजीता चानू पर लगे डोपिंग के दाग धूल गए हैं. जिसके बाद उन्हें अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाने का रास्ता भी साफ हो गया. संजीता को 2018 के लिए अर्जुन अवार्ड दिया जाना है, जिसकी पुष्टि खेल मंत्रालय के सूत्रों ने भी की है. 26 साल की भारतीय वेटलिफ्टर को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने पिछले महीने ही डोप मुक्त कर दिया था. चानू अब मानसिक प्रताड़ना के लिए अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ से मुआवजा मांगने का मन भी बना रही हैं.

Arjuna awardअर्जुन अवार्डडोप टेस्ट

Recommended For You