भारत में दोगुने हुए बाघ, PM मोदी ने जारी की रिपोर्ट

Updated : Jul 29, 2019 11:31
|
Editorji News Desk

दुनिया भर में बाघों की घटती संख्या और उनके शिकार को रोकने के लिए हर साल 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया टाइगर स्टेटस रिपोर्ट 2018 जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि 9 साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में बाघों की आबादी को दोगुना करने का जो लक्ष्य रखा था उसे भारत ने 4 साल पहले पूरा किया. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड की रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में करीब 6000 बाघ ही बचे हैं जिनमें आधे से ज्यादा बाघ भारत में मौजूद हैं. वहीं उत्तराखंड भारत के बाघों की राजधानी के तौर पर उभर रहा है. PM ने कहा कि बाघों को बचाने से देश में पर्यटन भी बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर होगा. 

पीएम नरेंद्र मोदी

Recommended For You