नई शिक्षा नीति में 'हिंदी' पर रार, सरकार ने दी सफाई

Updated : Jun 02, 2019 09:10
|
Editorji News Desk
नई शिक्षा नीति में तीन भाषा प्रणाली को लेकर केंद्र के प्रस्ताव पर हंगामा मचना शुरू हो गया है. दक्षिण के राज्यों खासकर तमिलनाडु में इसका विरोध शुरू हो गया है. DMK नेता एमके स्टालिन ने कहा कि यह देश को बांटने वाला प्रस्ताव है. दरअसल, नई शिक्षा नीति के मसौदे में 3 भाषाएं पढ़ाने की बात हो रही है, जिसमें हिंदी भी शामिल है. इसी बात को लेकर दक्षिण में विरोध शुरू हो गया है. नेताओं और सिविल सोसायटी ने कहा कि इसे थोपा जा रहा है. केंद्र सरकार का कहना है कि कमेटी ने मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है, ये कोई नीति नहीं है. लोगों का फीडबैक लिया जाएगा और किसी भी राज्य में कोई भाषा थोपी नहीं जाएगी. DMK का कहना है कि अगर हिंदी भाषा थोपने की कोशिश हुई तो हम सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे.
विरोधप्रदर्शनडॉ.रमेशपोखरियालनिशंकतमिलनाडूमानवसंसाधनविकासमंत्रालयशिक्षामंत्रालयहिंदी

Recommended For You