वायरल... जब शराबी युवक ने पुलिस वाले को कर लिया KISS

Updated : Jul 30, 2019 22:38
|
Editorji News Desk

तेलंगाना के नल्लकुंता इलाके में बोनालू उत्सव के दौरान एक शख्स को किस करना महंगा पड़ गया. घटना के वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क पर डांस कर रहे हैं, तभी वहां से एक पुलिस अधिकारी गुज़रता है, जिसे आरोपी व्यक्ति पकड़ कर गले लगा लेता है और उन्हें किस कर लेता है. पुलिस अधिकारी उसे तुरंत धक्का देता है और थप्पड़ मारता है. यह घटना रविवार रात की है और उस समय व्यक्ति कथित रूप से नशे में था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की गई और तहकीकात के दौरान व्यक्ति की पहचान कर ली गई. वह एक निजी बैंक में काम करता है. आरोपी शख्स के खिलाफ धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को हिरासत में लिया गया.

वायरल वीडियोतेलंगाना

Recommended For You