ऐसी पड़ी गर्मी की मार, वर्ल्ड कप के दौरान भी TV की बजाए AC हुआ हिट
Updated : Jun 19, 2019 11:04
|
Editorji News Desk
इस साल लोगों पर बढ़ते तापमान की मार ऐसी पड़ी कि क्रिकेट वर्ल्ड कप होने के बावजूद टीवी की बजाय एसी खरीदना ही मुनासिब समझ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर कंडीशनर की बिक्री में इस साल पिछले दो महीनों में 18-20 % की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है जबकि टीवी की बिक्री सिर्फ 5-8 फीसदी बढ़ी है. वर्ल्ड कप के दौरान आमतौर पर टीवी की बिक्री में 80-90 % की बढ़ोतरी देखने को मिलती थी. जानकारी के मुताबिक, टीवी की बिक्री उम्मीद के मुताबिक न होने से रिटेलर्स के पास इसका काफी स्टॉक जमा हो गया है.
Recommended For You