दशहरा 2020: अगर आतिशबाज़ी हुई तो सांस लेना भी होगा मुश्किल

Updated : Oct 25, 2020 14:20
|
Editorji News Desk

रविवार को यानी 25 अक्टूबर 2020 को दिल्ली-NCR प्रदूषण के रावण के साथ दशहरा मना रहा है...लेकिन 8 अक्टूबर 2019 को ऐसा नहीं था...ये वो दिन था जब देश ने पिछले 5 सालों का सबसे साफ दशहरा मनाया था. सभी जगहों पर रावण दहन और आतिशबाजी होने के बावजूद भी प्रदूषण स्तर सामान्य ही दर्ज हुआ था पर इस बार दशहरे से पहले ही दिल्ली-NCR की हवा खराब है. तकरीबन हर जगह AQI लेवल 400 के पार बना हुआ है. ऐसे में अगर रावण दहन और जश्न के नाम पर दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी हुई तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है, इतनी गंभीर कि सांस लेना भी दूभर हो जाएगा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय स्थिति प्रदूषण के लिहाज से संवेदनशील बनी हुई है. ऐसे में हवा की कम गति, मौसम में बदलाव और आतिशबाजी मिलकर इसके स्तर को बढ़ा सकते हैं.

AQIPollutionDussehra

Recommended For You