बिहार चुनाव में फ्री कोरोना वैक्सीन का मामला बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है. राजनीतिक दल तो
इसे लेकर निशाना साध ही रहे हैं अब ये मामला चुनाव आयोग तक भी पहुंच गया है. एक्टिविस्ट साकेत गोखले
ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में कर दी है. इस शिकायत में कहा गया है कि वैक्सीन को लेकर मेनिफेस्टो
में किया गया दावे के जरिए केंद्र सरकार अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. दरअसल बीजेपी के संकल्प पत्र में कहा गया था कि जैसे ही ICMR द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीके को मंजूरी दी जाएगी, उसके बाद सरकार बनने पर सभी बिहार के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी. हालांकि बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सफाई दी है कि केंद्र राज्यो ंको वैक्सीन कम कीमत पर मुहैया करवाएगा और ये राज्यों को ऊपर है कि वो इसे फ्री दे कि नहीं