वीडियोकॉन घूस मामले में ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने शुक्रवार को चंदा कोचर और उनके परिवार की संपत्ति जब्त कर ली है. कोचर की कुल 78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें मुंबई में उनका घर और उनके पति की कंपनी की कुछ संपत्ति शामिल है. बता दें, कोचर दंपत्ति के पास फिलहाल 900 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें से सौ करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है.