ईडी ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के घर, दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. उनके दिल्ली और मुंबई के करीब दर्जन भर ठिकानों पर ये छापे पड़े. ईडी के अधिकारी ने बताया कि यह रेड फेमा के कथित उल्लंघन को लेकर की गई है. इससे पहले जुलाई में खबरें आई थीं कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जांच में ये पाया गया था कि जेट एयरवेज़ ने कंपनी के फंड को खूब इधर-उधर किया, जांच में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का पता चला था. गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था, जबकि कैश संकट के बाद 17 अप्रैल से जेट एयरवेज़ का परिचालन बंद है. कंपनी फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है.