दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि इस बार दिल्ली की जनता काम को देख कर वोट करेगी. केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि अगर उनको लगता है कि उनकी सरकार ने काम किया है तो वो वोट करें वरना न करें. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि लोगों ने बीजेपी शासित MCD का हाल देखा है और वो दिल्ली को MCD नहीं बनने देना चाहती. वहीं बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय पूरा हो चुका है और राजधानी की जनता अब ट्रिपल इंजन वाली सरकार चाहती है. यानि केंद्र और MCD के बाद अब राज्य में भी भाजपा सरकार.