चुनाव आयोग ने बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन लगाया है. घोष पर ये पाबंदी गुरुवार शाम 7 बजे से शुक्रवार शाम 7 बजे तक लागू रहेगी. उनपर ये बैन 13 अप्रैल के उनके उस बयान की वजह से लगा है जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि सीतलकूची जैसी घटना और जगहों पर भी हो सकती है. आयोग ने इसके बाद नोटिस जारी कर कहा था कि इस तरह के बयानों का कानून-व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ेगा.
आपको बता दें कि कूचबिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी. ममता बनर्जी ने उस घटना को नरसंहार करार दिया था जबकि मोदी-शाह ने ममता को जिम्मेदार ठहराया था.