चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च की सीमा बढ़ा दी है
आइये देखते हैं किस राज्य में कितने खर्च की इजाज़त दी गई है
लोकसभा चुनावों के लिए जिन राज्यों में 77 लाख रुपये तक की खर्च की सीमा को मंज़ूरी है
उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक,
बिहार गुजरात, हरियाणा शामिल हैं
वहीं जिन छोटे राज्यों के लिए लोकसभा चुनाव में चुनाव खर्च की सीमा
59.40 लाख रुपये की गई है उनमें
अरुणाचल प्रदेश, गोवा, सिक्किम जैसे राज्य शामिल हैं
वहीं पूर्वोत्तर के मेघालय, त्रिपुरा,मिज़ोरम, मणिपुर, नागालैंड और असम
में लोकसभा चुनाव में 54 लाख रुपये तक खर्च किए
जा सकेंगे
वहीं विधानसभा के लिए भी खर्च सीमा बढ़ाई गई है, कुछ राज्यों को
छोड़कर राज्य विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार 30.80 लाख रुपये तक का खर्च कर सकेंगे.
वहीं छोटे राज्यों में ये सीमा 22 लाख रुपये निर्धारित की गई है
इनमें अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड,
सिक्किम, त्रिपुरा और पुडुचेरी शामिल हैं