केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) की कीमतें पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के बराबर हो जाएंगी. एक वेबिनार में गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने की लागत पेट्रोल वाहनों की तुलना में काफी कम है जिस वजह से इन्हें जल्द ही बड़े स्तर पर अपनाया जाएगा और जाहिर तौर पर कीमतों में कमी आएगी.
ये भी देखें । Bhopal के हॉस्पिटल में बच्चों के वार्ड में लगी आग, 4 मासूम बच्चों की झुलसने से हुई मौत
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीलकर पर फिलहाल 5% GST है जबकि पेट्रोल वाहनों पर 48 %, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत ज्यादा होने के पीछे बैटरी में इस्तेमाल होने वाले लीथियम की ज्यादा कीमत अहम वजह है. गडकरी ने कहा कि अब लीथियम का 81 प्रतिशत प्रोडक्शन लोकल लेवल पर हो रहा है और सस्ती बैटरी उपलब्ध कराने के लिए रिसर्च जारी है. इसके साथ ही अगले दो साल में हजारों चार्जिंग प्वाइंट बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. गडकरी बोले कि सरकार का लक्ष्य भारत को इलेक्ट्रिक व्हीकल का मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बनाना है.