गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उस समय लोग हैरान रह गए जब यहां एक छोटे प्लेन की आपात लैंडिंग करनी पड़ी. अधिकारीयों के मुताबिक नेशनल कैडेट कॉर्प्स यानी NCC का ट्रेनिंग विमान था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विमान का एक पंख और आगे का पहिया खराब हो गया था जिसके बाद आपात स्थिति में इसे सड़क पर उतारने का फैसला लिया गया. इस लैंडिंग से पहले वायुसेना की तरफ से विमान उड़ा रहे पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया था. सड़क पर उतरे विमान को देखने के लिए हाइवे पर कुछ देर के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई.