कोरोना के जारी क़हर के बीच 18 दिनी संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. ये सत्र कई मायनों में अलग है, कई चीजें इसमें पहली बार हो रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे सदन में सांसद मास्क पहने और अपनी सीट पर पॉली-कार्बन शीट के घेरे में बैठे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों सदनों की बैठक सुबह और शाम की पालियों में अलग अलग हो रही है. संसद परिसर में सिर्फ उन्हें ही आने की इजाजत है जिनके पास कोविड नेगटिव रिपोर्ट हो. इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से हो रहा है.
सत्र से पहले सभी सांसदों और उनके परिवार वालों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. सभी सांसदों और कर्मचारियों को सैनेटाइजर, मास्क और ग्लव्स वाली किट भी दी गई है.