जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. एक आतंकी ने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके-47 और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं. यहां पिछले 2 हफ्तों में अब तक 10 दहशतगर्द मारे गए. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने शोपियां एनकाउंटर को लेकर बताया है कि अल बदर का जिला कमांडर शकूर पर्रे और एक अन्य आतंकवादी सुहैल भट मारे गए हैं. सुहैल भट ने ही खानमोह के सरपंच का अपहरण और हत्या की थी. एनकाउंटर में कोई जवान जख्मी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बाकी बचे आतंकियों को खत्म करने के लिए नवंबर से अपने अभियानों को बढ़ाएंगे.