इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. बर्न्स को केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए एंकल इंजरी हो गई थी. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की भी सेवाएं नहीं मिलेंगी. आर्चर की कोहुनी में चोट है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड फिलहाल 0-1 से पीछे है.