कोरोना के प्रचंड कहर के बाद अब यूरोपियन देशों में फिर से खेलों का शुभारंभ होने जा रहा है. इंग्लैंड में इंग्लिश प्रीमियर लीग के आगाज की तारीख 17 जून तय हुई है. 2 महीने के सस्पेंशन के बाद ये फुटबॉल लीग एस्टन विला बनाम शेफील्ड यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी बनाम आर्सेनल के बीच मुकाबले से शुरू होगा. इटली में फुटबॉल अपनी वापसी का बिगुल फूंक चुका है. 20 जून से सीरीज़ ए के आगाज़ को क्लीन चिट मिल गई है, जो कि 9 मार्च से ही कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन की वजह से सस्पेंड था. इसके अलावा जर्मनी में बुंदेसलीगा जारी है जबकि स्पेन में ला लीगा के जून में आने की तैयारी है. फुटबॉल के अलावा 8 मार्च से रुके पड़े गोल्फ ने भी यूरोप में अपने रिटर्न का शॉट जड़ दिया है. जुलाई में ब्रिटेन में होने वाले टूर्नामेंट के साथ यूरोपियन टूर फिर से दस्तक देने को तैयार है. इसके बाद दुबई में वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. बता दें कि यूरोप के देशों में होने वाले ये सभी खेल आयोजन खाली मैदान और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को बनाए रखते हुए खेले जाएंगे.