कभी बंगाल की 'दीदी' को जॉगिंग करते देखा है... यहां देखिए

Updated : Oct 25, 2019 19:34
|
Editorji News Desk

अपनी तेज धार बातों के साथ साथ ममता बनर्जी अपनी तेज चाल के लिए भी मशहूर हैं. अक्सर विरोध प्रदर्शनों में उनकी तेज चाल के आगे नौजवान नेता भी पीछे रह जाते हैं. लेकिन दीदी को जॉगिंग करते शायद ही आपने देखा होगा... तो देखिए ... ये तस्वीरें हैं दार्जिलिंग की, यहां लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने आईं थीं सीएम ममता बनर्जी. मौका था इंटरनेशनल डे फॉर क्लाइमेट एक्शन का, इस मौके पर दार्जिलिंग में कुर्सियोंग से महानदी तक 5 किमी के रास्ते पर जॉगिंग कर दीदी ने अपनी फिटनेस तो दिखाई ही साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया और इसके संरक्षण की हिदायत भी दी. 

 

पश्चिम बंगालदीदीपर्यावरण संरक्षणटीएमसीसीएम ममता बनर्जीजागरुकपर्यावरण

Recommended For You