दिल्ली कांग्रेस में फिर जान फूंकेंगी शीला!

Updated : Jan 10, 2019 16:35
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के जल्द ही दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसी हफ्ते शीला को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल राहुल गांधी ने अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, माकन ने हेल्थ को वजह बताते हुए पिछले दिनों इस्तीफा दिया था।
शीलादीक्षित2019लोकसभाचुनावइस्तीफाअजयमाकनराहुलगांधी

Recommended For You