बीएस हुड्डा के बगावती तेवर, बोले - कांग्रेस अपने रास्ते से भटकी

Updated : Aug 18, 2019 16:29
|
Editorji News Desk

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर पार्टीलाइन से अलग हट कर धारा 370 हटाने का स्वागत किया है. अपने गृह जिले रोहतक में एक रैली को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब रास्ते से भटक चुकी है और अब इसकी कार्यप्रणाली पहले जैसे नहीं रही है. हुड्डा ने कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले है और वो देशभक्ति से समझौता नहीं कर सकते. वहीं राज्य की राजनीति पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि अगर वो फिर से मुखयमंत्री बने तो प्रदेश में 4 डिप्टी सीएम बनाएंगे.

हरियाणा

Recommended For You